नौतनवा/महराजगज
महराजगंज जिले के नौतनवा कस्वे की बरसात ने रविवार को कुछ घंटो के लिए सुरत ही बदल दिया देखने से ऐसा लग रहा था जैसे यह नौतनवा नगर पालिका का प्रमुख मार्ग ब्लकि कोर्ड नदी बह रहा हो । सडक पर एक मीटर से अधिक का पानी लगने से पैदल कौन कहे वाहनो का आवागमन भी ठप दो गया था ।