देश के उन्नति लिए सरकार निजी क्षेत्र से हाथ मिलाकर आगे बढेंगी : प्रधानमंत्री देउवा
देश के उन्नति लिए सरकार निजी क्षेत्र से हाथ मिलाकर आगे बढेंगी : प्रधानमंत्री देउवा
आई एन न्यूज डेस्क काठमांडू : नेपाल प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने कहा कि भौतिक पूर्वाधार के विकास को लेकर सरकार निजी क्षेत्र से हाथ मिलाकर आगे बढ़ेगी ।
काठमांडू में नेपाल निर्माण व्यवसायी महासंघ की १९वीं साधारण सभा का उद्घाटन करने के दौरान भौतिक पूर्वाधार विकास को आर्थिक समृद्धि का आधार बताते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने ये बात कही । साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्थानीय तह के चुनाव होने के साथ निवेश मैत्री वातावरण बनता गया है ।
मौके पर कानून न्याय तथा संसदीय व्यवस्था मंत्री यज्ञ बहादुर थापा ने कहा कि मार्गशीर्ष में होने वाले प्रदेश सभा और प्रतिनिधि सभा चुनावों के लिए जरूरी कानून निर्वाचन आयोग को समय पर ही मुहैया कराया जाएगा ।