चोटिकटवा से निज़ात के लिये सैकड़ों महिलाएं,चढ़ा रही धार, कपूर

चोटिकटवा से निज़ात के लिये सैकड़ों महिलाएं,चढ़ा रही धार, कपूर

चोटिकटवा से निज़ात के लिये सैकड़ों महिलाएं,चढ़ा रही धार, कपूर

चोटिकटवा से निज़ात के लिये सैकड़ों महिलाएं,चढ़ा रही धार, कपूर ।
बरवाभोज गांव के मंदिर पर जुटी—
आईएनन्यूज, नौतनवा:
आस्था से परिपूर्ण तराई का यह बेल्ट आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है। इन दिनों विभिन्न गांवों में चोटी कटने की घटनाएं कौतूहल बनी हुई हैं। प्रशासन चोटी कटने की घटनाओं की वास्तविक तहकीकात से किनारा कस रहा है।
तो दूसरी तरफ ग्रामीण इसे दैवीय प्रकोप मान लिये हैं। और इसके बचाव के लिये गांव के मंदिरों में पूजा-अर्चना व जल चढ़ाने का सिलसिला शुरु कर दिये हैं।
रविवार को नौतनवा ब्लाक के भरवा भोज गांव में सैकड़ों महिलाएं गांव के काली मंदिर पहुंच गयी। प्रार्थना किया कि चोटी कटवा जैसी रहस्यमय बला का नाश हो जाय।
कई अन्य गांव में भी इसी तरह पूजा पाठ कर ग्रामीण चोटिकटवा से मुक्ति की मन्नत मांग रहे हैं।
आस्था व अंधविश्वास का यह तानाबाना तेजी से गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है। जरुरत है वैग्यानिक दृष्टिकोण व प्रशासनिक दख़ल की। नहीं तो कब अंध आस्था रख़ने वाले भोले-भाले ग्रामीण किसी ढ़ोंगी सोखा-ओझा के चंगुल में फंस जाय। कुछ़ कहा नहीं जा सकता।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे