विधवा अपने पति के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए पहुची मुख्यमंत्री के द्वार
विधवा अपने पति के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए पहुची मुख्यमंत्री के द्वार ।
घुघली थानाध्यक्ष ने पीड़िता को गाली दे कर थाने से भगाया
पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक से तीन बार मिल कर लगा चुकी है गुहार लेकिन अभी तक नही हुई हत्या के अभियुक्त की गिरफ्तारी ।
अब मुख्यमंत्री से है पीड़ित महिला को न्याय की उम्मीद
आई एन न्यूज गोरखपुर ;
महाराजगंज जिले के घुघली थाना के क्षेत्र के निवासी गंगासागर की हत्या उसी के गॉव की निवासी श्यामसुन्दर उर्फ मुन्ना ने घर से बुलाकर कर दी थी। इस मामलें में पुलिस ने शव का पंचनामा करानें के बाद हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया था लेकिन 19 दिन बीत जाने के बाद भी दबंग हत्यारा मुन्ना अभी पुलिस के पकड़ से दूर है। पीड़ित महिला ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जब अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हुयी तो हमने थाना घुघली पर जाकर थानाध्यक्ष से मामले में जानकारी चाही तो उन्होंने हमें डाट डपटकर भगा दिया थक हार कर हम एस0पी0 साहब से इस सम्बन्ध में अपनी फरियाद लेकर तीन बा२ मुलाकात किया लेकिन वहॉ भी हमें निराशा ही हाथ लगी। बाद में हमने सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी दो बार गुहार लगाया लेकिन अभीतक कोई भी कार्यवाही नही हुयी लेकिन आज एक बार फिर मेरे मन में आशा जगी की सूबें के मुख्यमंत्री आज गोरखपुर में आये है इस लिए आज मै अपनी फरियाद लेकर फिर मुख्यमंत्री के पास आयी हूॅ ।
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि आखिर फरियादी को मुख्यमंत्री से गुहार क्यो लगानी पड़ती है। जब मुख्यमंत्री योगी जी के गृह जनपद और अगल-बगल के जिलों की पुलिस इतनी बेलगाम है तो पुरे उत्तर-प्रदेश की पुलिस का रवैया जनता के प्रति क्या होगा। यह सोच कर दिल दहल जाता है।
एक विधवा महिला अपनी पति के हत्यारें को गिरफ्तार कराने के लिए दर-दर भटक रही है तो इसका जवाब देही किसके उपर तय होगा। अब पीड़िता नें केवल मुख्यमंत्री योगी जी से न्याय पाने की आश है।