नोटबंदी के पीछ़े छ़िपा है एक बड़ा आर्थिक घोटाला: कुंवर अखिलेश सिंह
नोटबंदी के पीछ़े छ़िपा है एक बड़ा आर्थिक घोटाला: कुंवर अखिलेश सिंह
आईएनन्यूज, नौतनवा:
मोदी सरकार ने नोटबंदी करके देश के साथ बड़ा आर्थिक घोटाला किया है। देश की जीडीपी में भारी गिरावट इसका प्रत्यछ़ प्रमाण है।
यह बातें महराजगंज के पूर्व संसद सदस्य व सपा नेता कुंवर अखिलेश सिंह नें सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आये दिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ाकर जमता के साथ धोख़ा कर रही है।
नोटबंदी के बाद से ही देश में हाहाकार मचा हुआ है। मोदी सरकार जनसरोकार व सुविधाओं को मुहैया करानें में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
पूर्व सांसद ने कहा कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुनाथ राजन ने पहले ही चेताया था कि नोटबंदी देश के लिये घातक होगी। नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड़ ने भी पीएम मोदी से कहा था कि नोटबंदी के बाद नेपाल में काफी भारतीय मुद्रा फंस गयी है। मगर मोदी सरकार ने किसी की म सुनी और मनमाना रवैया अपनाती रही। जिसका परिणाम है कि देश की सकल घरेलू उत्पादन में करीब 5.7 फीसद गिर गयी है। जिसकी पूरी जवाब देही न जिम्मेदार मोदी सरकार है।
मोदी जी ने बिहार को केंद्र की तरफ से पांच सौ करोड़ दिया, यह सराहनीय है। मगर यूपी को बाढ़ आपदा में केंद्र से कुछ़ न मिलना । मोदी सरकार का उत्तर प्रदेश के प्रति भेदभाव भरा नज़रिया है। जिसे अब जनता समझने लगी है।