परसोहिया मोहल्ला में लगा स्वास्थ्य कैंप, मरीजो की हुई जांच

परसोहिया मोहल्ला में लगा स्वास्थ्य कैंप, मरीजो की हुई जांच

परसोहिया मोहल्ला में लगा स्वास्थ्य कैंप, मरीजो की हुई जांच
आई एन न्यूज नौतनवा :
नौतनवा कस्बे के परसोहिया मोहल्ले के गौरिया टोले पर उलटी दस्त के प्रकोप से हुए चार मौत के बाद स्वास्थ विभाग व नपा की कुभकर्णी नीद टूट गयी । स्वास्थ विभाग ने शिविर लगाकर आज परीक्षण कर दवा वितरण किया । शाम तक करीब सौ मरीजों की जांच हुई, जिसमें बीस लोगों में विभिन्न रोंगों के लक्षण पाये गये।
बता दें कि मामला तब संज्ञान में आया जब सेराज का चार वर्षीय जीशान अम्बेडकर नगर निवासी की मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप मच गया और देर शाम होते होते सीएमओ महराजगंज ने भी मेडिकल टीम के साथ मौके का दौरा कर लोगो को दवाइयाँ बांटी। मामले ने तूल तब पकड़ा जब इसी तरह हुई चार मौतों का मामला प्रकाश में आया। नगरपालिका प्रशासन की आँख खुली और आनन फानन में साफ़ सफाई एव छिड़काव का काम शुरु करवाया। अन्य मौतों पर नज़र ड़ालें तो, कस्बे के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में अब तक महन पुत्र सदावृक्ष 7 वर्षीय की मौत दस दिन पहले हो गई जबकि सदावृक्ष का सात वर्षीय नाती शिव की दूसरे दिन मौत हो गई। राजिया पत्नी इन्शान अली 55 वर्षीय का पिछले सोमवार को उलटी दस्त की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की एक दर्जन से अधिक मरीज़ रेहान पुत्र पप्पू 5 वर्षीय, ज़ुबेर पुत्र असलम 7 वर्ष, अलफी पुती असलम 3 वर्ष, मुर्तज़ा 60 वर्ष , जुनेद पुत्र शमीम 11 वर्ष, गुलशन 55 वर्षीय, खुशनिमा पुत्री फहीम 10 वर्षीय , बाल्मीकि नगर निवासी राधेश्याम पुत्र देवनारायण आदि मरीज़ों का इलाज़ निजी अस्पतालो से चल रहा है। नागरिको का आरोप है की नगरपालिका प्रशासन यदि सफाई को लेकर सचेत रहता तो लोगो की जान नहीं जाती।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे