सोनौली बार्डर पर इंडो नेपाल के अधिकारियो की हुई बैठक
सोनौली बार्डर पर इंडो नेपाल के अधिकारियो की हुई बैठक ।।
दोनो देशो में माल वाहक ट्रको के जाम को लेकर 12 बजे रात तक कस्टम बैरियर खोलने पर हुई चर्चा ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लेकर भारतीय सीमा के 25 किलोमीटर तक माल वाहक ट्रको के लंबे जाम को देखते हुए आज इंडो नेपाल के अधिकारियों ने भारतीय सीमा में एक बैठक कर जाम के निदान पर विचार विमर्श किया ।
बुधवार की दोपहर को सोनौली बार्डर पर स्थित भारतीय सीमा के सोनौली पुलिस चौकी पर एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में नेपाल सीमा के पुलिस और कस्टम के अधिकारियों के साथ बैठक हुआ। जिसमे भारतीय व नेपाली सीमाओ में बढ़ते माल वाहक ट्रको के जाम को लेकर सीमा की दोनो देशों के अधिकारियों ने काफी विचार विमर्श कर यह तय किया कि अगर दोनों देशों के कस्टम बेरियर 2 घंटे अधिक खोल दिया जाए तो समस्याओं का समाधान हो सकता है । जिस पर कस्टम के दोनों सीमा के अधिकारियों ने इस विषय पर उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही । अधिकारियों का मानना है कि कस्टम बैरियर रात में दस बजे की बजाए बारह बजे तक खुला रखा जाए तो जाम से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है । बैठक में भारतीय सीमा से प्रेम प्रकाश अंजोर एसडीएम नौतनवा सुरेश कुमार रवि सीओ नौतनवा
सुधीर त्यागी अनिल सिंह
कस्टम अधीक्षक सोनौली बृजेश सिंह प्रभारी कोतवाल सोनौली एसएसबी के इंस्पेक्टर राजा मुराद अली । चौकी प्रभारी सोनोली अवधेश नाम तिवारी । तथा
नेपाल की तरफ से साधूराम कस्टम अधीक्षक रुपन्देही राविन विष्ट इस्पेक्टर बेलहिया तथा खुफिया तंत्र के लोग सरीक रहे ।
इस संबंध में सीओ नौतनवा ने बताया कि जाम की निजात के लिए प्रयास किया जा रहा है । जिसके लिए बैठक हुए है । बार्डर को रात दस की जगह 12 बजे बन्द करने के लिए पहल किया जा रहा है।