नौतनवा मे चल रहा सफाई का महाअभियान——गुड्डू खान
नौतनवा मे चल रहा सफाई का महाअभियान——गुड्डू खान
नौतनवा /महराजगंज
भारत स्वच्छता अभियान के तहत दिनांक 16-08-2016 से नौतनवा नगर में सफाई अभियान को रोस्टर बनाकर गति देने की कोशिश की गई जिसके तहत इंदिरानगर,शास्त्री नगर, राजेन्द्र नगर,हमीद नगर,अम्बेडकर नगर,विष्णुपुरी नगर,विस्मिल नगर ,बहादुरशाह नगर, मधुबन नगर, नानक नगर,की सफाई हुई यह व्यवस्था काफी सकारात्मक रही। इसी के तहत आज जयप्रकाश नगर में हो रही सफाई अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए श्री गुड्डू खान उस वार्ड में पहुचे और सफाई व्यवस्था को बारीकी से देख़े जिससे वो संतुष्ट नजर आये और सभी सफाई कर्मचारियों का हौशला बढ़ाते हुए कहे कि” आप लोग सफाई बिभाग की रीढ़ की हड्डी है और पूरे नगर की सफाई व्यवस्था आपके कंधे पर है इसलिये आप अपने कार्यो को तन-मन से पूरा करे आने वाले दिनों में हमारे तरफ से जहां अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा वही अपनी सेवा के प्रति लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को दण्डित भी किया जाएगा,आप इस ब्यवस्था में ऐसी मिशाल पेश करे जिससे जिले के सभी निकाय आपकी नक़ल करे।
इस अवसर पर धर्मात्मा जायसवाल(सभासद), प्रीतम लाल जायसवाल,गोविन्द प्रसाद,ताहिर अली,मजीद,उमेश कुमार,जमशेद अहमद, राधेश्याम,आदि कई लोग उपस्थित रहे।