सोनौली बार्डर 12 बजे रात तक खुला रखना भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बड़ावा देना — सुरेश मणि
सोनौली बार्डर 12 बजे रात तक खुला रखना भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बड़ावा देना — सुरेश मणि
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रको की जाम से निजात के लिए 12 बजे रात तक कस्टम बैरियर का खुला रखना भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बड़ावा देना होगा।
उक्त बाते गुरुवार को सोनौली वार्डर पर पत्रकारो से बात चीत करते हुए समाज सेवी एवं महंथ सुरेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सोनौली अतिसम्वेदनशील बार्डर है दर्जनो कुख्यात आतंकी पकड़े जा चुके है । एैसे परिस्थिति में बार्डर रात को 12 बजे तक माल वाहक वाहनो के लिए खुला रखना देश हित में घातक है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सोनौली बार्डर पर जाम से निजात दिलाने का केवल एक ही विकल्प है सोनौली में इंट्रीगेटेड चेकपोस्ट ।
उन्होने खुले शब्दो में आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय कस्टम के कुछ अधिकारी कर्मचारी नेपाल के कुछ कथित एजेंटो के इसारे पर इस तरह का कार्य कराने पे अमादा है।
श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि अगर वास्तव में अधिकारी जाम से लोगो को निजात दिलाना चाहते है तो वह बहुप्रतिक्षित इंट्रीगेटेड चेकपोस्ट के निर्माण के लिए पहल करे।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलो के नेताओ व्यापारी संगठन के लोगो तथा समाज सेवीयो से संयुक्त चेकपोस्ट निर्माण में सहभागी होने की अपील किया ।