शिक्षामित्रों ने डीएम कार्यालय पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया
शिक्षामित्रों ने डीएम कार्यालय पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज : शिक्षक बनाने के लिए अध्यादेश लाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने जिला मुख्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।
गुरुवार को महराजगंज जिला मुख्यालय पर अर्धनग्न होकर कर प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने सम्बोधन करते हुए कहा सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर शिक्षामित्रों को प्रतिमाह 10 हजार मानदेय देने की सहमति प्रदान की है। संगठन व शिक्षामित्रों को शासन की यह रहम मंजूर नहीं है। शासन शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने संबंधी नया अध्यादेश बनाकर उन्हें राहत देने का कार्य करे। इस क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि शिक्षामित्र समान कार्य व समान वेतन चाह रहे हैं ऐसे में उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।
धरना स्थल पर जिला महामंत्री शैलेंद्र नायक ने कहा कि हम सभी को सूझबूझ व मनोबल बनाए रखते हुए अपनी लड़ाई लड़नी व जीतनी है। सभी शिक्षामित्र बिना विचलित हुए अपने संघर्ष को जारी रखें। संघ ने अपने तीन सूत्रीय ज्ञापन में संघ ने शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर बनाए रखने के लिए नया अध्यादेश लाने, समान कार्य व समान वेतन लागू करने तथा एनसीटीई एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव भेजने की मांग की है। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, उदयराज यादव, महेंद्र वर्मा, परवेज खां, राजेश्वधर द्विवेदी, रमाकांती त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, विष्णु प्रसाद, मनोज सिंह, कृष्णचंद सिंह, संतोष तिवारी, अरूण पटेल, राजकुमार पटेल, समेत काफी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।