सोनौली:पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हेड टैंक

सोनौली:पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हेड टैंक

सोनौली:पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हेड टैंक

पांच करोड़ की लागत से बनेगा ओवर हेड टैंक

वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी ने अपने गांव में ओवर हेड टैंक के लिए दिया भूमि

आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:भारत नेपाल सीमा के नवसृजित टाउन एरिया सोनौली के गजरजोत गांव में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से पानी का ओवर हेड टैंक बनना है। 

उक्त जानकारी शुक्रवार को सोनौली में पहुंची जलकल विभाग की एक टीम ने ओवर हेड टैंक हेतू जमीन की पड़ताल के लिए गजरजोत गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान तथा वरिष्ट नेता सुधीर त्रिपाठी से मिलकर उन्हें अवगत कराया और जलकल विभाग के सहायक अभियंता मुहम्मद यासीन तथा जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार सिंह को साथ लेकर श्री त्रिपाठी ने अपने गांव के गजरजोत टोले के मेनरोड पर स्थित ग्राम सभा के भूमि को दिरवाया। जिस पर अधिकारियो ने उक्त भूमि को टैंक के लिए उचित बताते हुए सहमति जताया। 

इस संबंध में जलकल विभाग के सहायक अभियंता महराजगंज ने बताया कि शासन की तरफ से आए पत्र को संज्ञान में लेते हुए 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अधिग्रहण करना है। जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस 10 हजार वर्ग मीटर में 800 किलो लीटर की टंकी बनेगी और उसके रख रखाव हेतु स्टाफ रूम भी बनाए जाएंगे। इस पर शीघ्र ही कार्य शुरू होना है।

वरिष्ठ नेता एवं ग्राम प्रधान धौरहरा सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पिछले महीने महराजगंज में मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर हमने सोनौली  टाउन एरिया को विकसित करने हेतु पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा था जिस को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए शुद्ध पेय जल के लिए सोनौली क्षेत्र की जनता को एक ओवर हेड टैंक दिया है। साथ ही 32 इंटरलाकिंग सकडे सभी गांव में बनने है। विद्युत लाइन की अलग से व्यवस्था की जा रही है। इन कार्यों के संपन्न होते ही सोनौली टाउन एरिया एक अलग रूप में दिखेगा।

 

सोनौली बॉर्डर से विजय चौरसिया की एक रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे