नौतनवा में जहरीली मिठ़ाई खाने से दर्जनों बीमार, पांच गंभीर
नौतनवा में जहरीली मिठ़ाई खाने से दर्जनों बीमार, पांच गंभीर
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा कस्बे मे मिलावटी व जहरयुक्त मिठ़ाई खाने से शनिवार देर शाम तक दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ जाने की खबर है। सभी को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जहां पांच लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सक एनपी सोनकर ने उन्हें इलाज के लिये भर्ती कर लिया है। चिकित्सक का कहना है कि सभी मरीजों के साथ फूड़ प्वाइजनिंग हुई है। भर्ती मरीज
शिवम पुत्र कृष्णा,आठ वर्ष,अन्नु पुत्री कृष्णा, 12वर्ष,गुनराजी 50 वर्ष,शोभा पत्नी राधेश्याम 22 वर्ष, उमा पुत्री राधेश्याम 8 वर्ष, अनुपा पुत्री राधेश्याम 12 वर्ष,सोनम पुत्री राधे श्याम 4 वर्षीय हैं। सभी उल्टी दस्त के मरीज है और पुराना नौतनवा निवासी है। जिनका इलाज चल रहा है।