जम्मू-पुंछ हेलीकॉप्टर सेवा इस दिन होगी
जम्मू-पुंछ हेलीकॉप्टर सेवा इस दिन होगी
आई एन न्यूज़ ब्यूरो जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने यहां से सीमाई जिले पुंछ तक आम लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार से शुरू करने का फैसला किया है । पुंछ के उपायुक्त तारिक अहमद जरगर ने शनिवार को यहां बताया कि हेलीकॉप्टर इस मार्ग पर सप्ताह में दो बार सोमवार और शनिवार को उड़ान भरेगा ।
उन्होंने बताया कि जम्मू से पुंछ जिले के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार से शुरू होगी । उन्होंने बताया कि इस सेवा के तहत प्रति व्यक्ति किराया 4,000 रुपए होगा । यह किराया एक ओर का होगा । जरगर ने बताया कि सेवा प्रदाता पवन हंस प्रा लि हेलीकॉप्टर के प्रत्येक चक्कर के लिए एक-एक लाख रुपए किराया लेगा । इस राशि में से 80 फीसदी का वहन सरकार सब्सिडी के तौर पर करेगी । उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में 32,000 रुपए का भुगतान कर इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है । यह राशि एक ओर के लिए होगी ।