प्रधान संघ ने बृजमनगंज एसओ को सौपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रधान संघ ने बृजमनगंज एसओ को सौपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग ।
चुनावी रंजिश में प्रधान पति पर प्राण धातक हमला,हालत गम्भीर
आई एन न्यूज बृजमनगंज :
चुनावी रंजिश में स्थानीय थाना क्षेत्र के सौरहा ग्राम प्रधान सरिता गुप्ता के पति दिलीप पर प्राण धातक हमला से फरेन्दा प्रधान संग आक्रोशित हो गया है और थानाध्यक्ष बृजमनगंज को एक ज्ञापन सौंप हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है ।
बता दे कि शनिवार देर रात प्रधान पति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर हालत में उन्हें फरेंदा सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मामले में फरेंदा प्रधानसंघ ने आक्रोश जताते हुए बृजमनगंज एसओ को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की। और चेतावनी दिया कि यदि 24 घंटे के भीतर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो प्रधान संघ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा ।
प्रधान संघ का दबाव बढ़ता देख पुलिस ने रविवार को छह लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, सेवन सीएलए सहित अन्य गंभीर धाराओं में नामजद मुकदम दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
ग्राम प्रधान सरिता ने बताया कि उनके पति दिलीप बीडीसी सदस्य भी हैं। शनिवार देर रात घर लौट रहे थे। इसी बीच गांव से करीब सौ मीटर पहले चुनावी रंजिश में घात लगाए छह लोगों ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वहां से गुजर रहे गांव के ही ओमप्रकाश और बनारसी को देख हमलावर भाग निकले। दोनों ने हमले की जानकारी दी। इसके बाद पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पति बेसुध पड़े थे। गंभीर हालत में सीएचसी फरेंदा ले जाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।