जांच का सिरदर्द बना पकड़ा गया नीदरलैंड नागरिक
जांच का सिरदर्द बना पकड़ा गया नीदरलैंड नागरिक
आईएन न्यूजसोनौली, महराजगंज:
आठ सितंबर को भारत-नेपाल सीमा पर एक नीदरलैंड का नागरिक फर्जी वीजा के साथ पकड़ लिया गया। वह नेपाल जाने की फिराक में था।
पूछताछ़ व जांच के दौरान नीदरलैंड के नागरिक कार्लोस के मामले में कई सवाल खड़े हो गये हैं। जो जांच एजेंसियों के लिये सिरदर्द बन गयी है।
सोनौली इमीग्रेशन विभाग की जांच में पकड़े गये कार्लोस का वीजा फर्जी निकला है। कार्लोस द्वारा दिया गया बयान जांच में झूठ़ निकला कि वह 2 अगस्त को हवाई मार्ग से दिल्ली आया। जिसके आधार पर पुलिस ने उस पर विदेशी विषयक अधिनियम के अलावा धोख़ा धड़ी व गुमराह करने का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। उसके पासपोर्ट को भी संदिग्ध माना जा रहा है। जिसकी जांच चल रही है।
बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि कार्लोस भारत में किस रास्ते से और कब आया? नेपाल में वह क्या करने जा रहा था? एक माह आठ दिनों तक वह फर्जी वीजा के आधार आसानी से तमाम भारतीय विभागों की आंखों में धूल झोंकता रहा।
हालांकि जांच में यह बात सामने आ रही है कि
कार्लोस के भारत आने का कारण नशा कारोबार है। जिसके तार नेपाल से भी जुड़े बताये हैं। फिलहाल तमाम खुफीया विभाग इस बात की खोजबीन में जुटें हैं कि वह भारत में कब और कैसे आया? साथ ही उसके भारतीय तथा नेपाली संपर्कियों का भी सुराग लगाने में जांच एजेंसियां जुट गयी हैं।