फोरलेन पर आग का गोला बन गई कार, चालक झुलसा
फोरलेन पर आग का गोला बन गई कार, चालक झुलसा
– फैजाबाद से बस्ती की तरफ जा रही में लगी इण्डिका कार करीब तीन बजे अचानक आग
आई एन न्यूज, गोरखपुर
फैजाबाद से बस्ती की तरफ जा रही कार एक इण्डिका कार रविवार को फोरलेन पर दिन में करीब तीन बजे अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। बबुरहवां गांव के पास कार आग की लपटों में घिर गई। ड्राइवर धुवेन्द्र नारायण निवासी शंकरगढ़ अयोध्या ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस दौरान उनके दाहिने हाथ का पंजा आंशिक रूप से झुलस गया। हादसे के चलते फोरलेन पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम पहुंची लेकिन आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। करीब आधे घण्टे बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।