लोक कल्याण व राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण को समर्पित है गोरक्षपीठ: रामनाइक
लोक कल्याण व राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण को समर्पित है गोरक्षपीठ: रामनाइक
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि महायोगी श्री गोरखनाथ की तपस्थली लोक कल्याण, राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण और सांस्कृतिक पुर्नजागरण को समर्पित है।इस पीठ ने एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर देश ही नहीं दुनियां के धार्मिक केन्द्रो को मार्ग दिखाया है।
राज्यपाल राम नाईक ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 48वीं एवं महन्त अवेद्यनाथ की तृतीय पुण्यतिथि समारोह अंतर्गत महन्त अवेद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि दोनों पीठाधीश्वरों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।दोनों महापुरूषों ने राष्ट्र, राष्ट्रधर्म, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास एवं योग्य नागरिक का निर्माण पर केवल प्रवचन नहीं अपितु उसे व्यवहार में लाने का कार्य किया है।
धर्म के बारें में तमाम प्रश्न खड़े करने वाले लोगों को गोरक्षपीठ में आकर देखना चाहिए।उन्हें धर्म का वास्तविक अर्थ समझ में आ जाएगा।धर्म की भारतीय अवधारणा को इस पीठ ने व्यवहारिक रूप में जमीन पर उतारा।श्रीगोरक्षनाथ मन्दिर भारत में आदर्श मन्दिर का उदाहरण है।
आज का दिन स्मरणीय
राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए स्मरणीय दिवस है।रण संग्राम में देश के ऊपर शहीद होने वाले वीर अब्दुल हमीद के गांव में श्रद्धांजलि देकर सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में कार्य करने वाले महन्त दिग्विजयनाथ एवं महन्त अवेद्यनाथ को एक साथ आदरांजलि देने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।
गोरखपुर महानगर से विजय सिंह की एक रिपोर्ट