देवरिया:बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, शुरू हुआ नो हेलमेट,नो पेट्रोल अभियान

देवरिया:बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, शुरू हुआ नो हेलमेट,नो पेट्रोल अभियान

देवरिया:बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, शुरू हुआ नो हेलमेट,नो पेट्रोल अभियान

देवरिया में बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, शुरू हुआ नो हेलमेट,नो पेट्रोल अभियान
आई एन न्यूज गोरखपुर:देवरिया जिले में अब बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिले पुलिस ने नई पहल शुरू करते हुए नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान शुरू किया है। सोमवार को एसपी राजीव मल्होत्रा ने इस अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत हेलमेट पहनने वालों को ही पेट्रोलपंपो पर पेट्रोल दिया जा रहा है। जिनके पास हेलमेट नही है उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। 
शहर के सिविल लाइन रोड स्थित एक पेट्रोलपंप से एसपी ने नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान को शुरू किया। इस अवसर पर पेट्रोलपंप एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत मणि व सचिव अखिलेंद्र शाही समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसोसिएशन की तरफ से पुलिस के इस अभियान को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया गया।
सचिव अखिलेंद्र शाही ने बताया कि पेट्रोलपंपों पर संगठन की तरफ से नो हेलमेट,नो पेट्रोल के बैनर लगाए गए हैं। एसपी राजीव मल्होत्रा ने कहा कि हादसों में हेलमेट न होने की वजह से होने वाली मौतों को रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी पेट्रोलपंपों पर दो-दो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।

गोरखपुर से विजय सिंह की एक रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे