बहन ने सब्जी परोसने से मना किया तो गुस्से में आये भाई ने पी लिया कीटनाशक
बहन ने सब्जी परोसने से मना किया तो गुस्से में आये भाई ने पी लिया कीटनाशक
आईएनन्यूज नौतनवा,महराजगंज:
कहावत है कि क्रोध इंसान को पागल कर देता है, और पागलपन कब जानलेवा तरह की हरकत कब बन जाय कुछ़ कहा नहीं जा सकता है।
कुछ़ ऐसा ही मामला
नौतनवा थाना क्षेत्र के चरका बैजनाथपुर गांव में हुआ। जब परोसे गये भोजन की थाली में में सब्जी न देख एक युवक अपनी बहन पर ही इतना छुब्ध हो गया। और भावावेश में आकर अपनी ही इहलीला समाप्त करने की ठान ली। अपने घर में रखी धान में छ़िड़काव करने की दवा पी ली। हालत ख़राब हुई तो परिजन उसे नौतनवा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लाये। जहां उसे इलाज के लिये भर्ती कर लिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक चरका बैजनाथपुर निवासी राजेन्द्र चौरसिया का 20 वार्षिय पुत्र गणेश चौरसिया बताया जा रहा है। युवक तो खतरे से बाहर है। मगर युवक के परिजन उसकी इस हरकत पर सकते में हैं।