हापुड़:मनचलों के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल,पिता को मिला धमकी
हापुड़:मनचलों के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल,पिता को मिला धमकी
आई एन न्यूज ब्यूरो हापुड़ : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रदेश में मनचलों का आतंक इतना है कि थाना पिलखुवा क्षेत्र की 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पिता ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो उसे भी जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छात्रा पढ़ाई करती है। उसके पिता का आरोप है कि कुछ मनचले स्कूल जाते समय रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और पीड़ित छात्रा ने बताया कि ये मनचले उसे काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं, स्कूल जाते समय हाथ तक पकड़ लेते हैं। मोबाइल पर भी अश्लील बातें करते हैं।
इस मामले में पिलखुवा थाने के एसएचओ पंकज लवानिया ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।