महराजगंज:अवैध खनन रुकवाने के लिये ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार
अवैध खनन रुकवाने के लिये ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ी ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ से हम लोगों के खेतों को नदी काट देती है कटान का कारण बालू खनन है ।पहले की खबर का भी पुलिस प्रशासन पर कोई असर नही है है ।लोगों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार पुरन्दरपुर कोल्हुई नौतनवा थाने पर दी गयी है लेकिन कोई कार्यवायी नही हुई । जिलाधिकारी को दिए पत्र में प्रधान प्रतिनिधि ने लिखा है कि नेपाल से निकल कर जिले में बहने वाली रोहिन नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली बालू का खनन किया जाता है लेकिन बालू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवायी नही की जाती ।बालू खनन से बरसात के दिनों में हर साल तटबन्ध का तेजी से कटान हो जाता है बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो जाती है बालू खनन से सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि फसल सहित बर्बाद हो जाती है बालू के अवैध कारोबार से हर साल राजस्व को लाखों का नुकसान होता है ।पत्र में बालू खनन एवं इसमें संलिफ्ट लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवायीकरने की माँग की गई है ।ज्ञापन देते समय रामचंद्र यादव,महेंद्र सहानी भूली बबलू अनिल राजेन्द्र रमायन जग्गू पूर्णवासि बिरेन्द्र जयप्रकाश बलगोबिंद सुरेश आदि लोग मौजूद थे ।
नौतनवा से धर्मेंद्र चौधरी की एक रिपोर्ट