नौतनवा:पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नौतनवा तहसील परिसर में धरना
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवां: राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को नौतनवा तहसील परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया। मांगें पाँच सुत्रीय रही। यह कि
1- बाढ़ के प्रकोप मे गिरे हुए मकान के बदले मुआवजा के लिए मांग.।
2- बाढ़ के प्रकोप से बर्बाद हुए फसल के लिए मुआवजे की मांग..।
3- पूरे जनपद मे राशन कार्ड मे हो रहे अनियमितता का सुधार..।
4- पूरे जनपद मे ग्रामीण क्षेत्रों मे विधुत कनेक्शन एक किलो वाट को दो किलो वाट किया गया है उसे बदल कर एक किलो वाट मे तब्दील कराने हेतु..।
5- महराजगंज मुख्यालय को आनन्दनगर से होते हुए मुख्यालय महराजगंज को घुघली रेलवे से जोड़ने हेतु.
अत: आप श्री मान जी से अग्रह है कि उपरोक्त मामले को ध्यान मे रखते हुए उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित करे।
कार्यक्रम मे उपस्थित जिलाध्यक्ष जानकी चतुर्वेदी, जिला महासचिव रत्नेश कुमार मिश्र, जिला सचिव भरत जायसवाल,निचलौल तहसील अध्यक्ष प्रेमचन्द्र, नौतनवा विधान सभा अध्यक्ष सुग्रीव पासवान,नौतनवा नगर अध्यक्ष सोनू सिंह, हरिश्चन्द्र, सदही, रवि प्रसाद, राम समुझ, राणा प्रताप, बन्दना, कौशल्या,रेखा सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।
नौतनवा से धर्मेन्द्र चौधरी की एक रिपोर्ट