गोरखपुर:सैक्स रैकेट का पर्दाफाश
गोरखपुर सैक्स रैकेट का पर्दाफाश
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर : गोरखपुर में एक सुनियोजित तरीके से चल रहे सैक्स रैकेट को मंगलवार को पुलिस मे धर दबोचा। इस ऱैकेट में कई रईसजादों से लगाये कुछ़ सफेदपोश भी शक के घेरे में हैं।
पुलिस ने कैंट क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित्त आनन्द और रॉयल गेस्ट हाउस में दोनों होटलों से एक दर्जन से अधिक युवक युवतियां और संदिग्ध हालात में पकडे गए है | मुखबिर कौन था या किसके निशान्देही पर पुलिस को सफलता मिली यह तो बाद की बात है। मगर सफलता जबर्दस्त है।
पकड़े गये युवक युवतियों से पुलिस लाइन में पूछताछ की जा रही है। सीओ क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सुचना मिल रही थी की इन गेस्ट हाउसों में देह व्यापार जैसे रैकेट चलाये जाने की सूचना मिली थी जिसपर ये कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि इस मामले में होटल संचालकों को भी हिरासत में लिया गया है।
सवाल यह कि गोरखपुर जैसे शहर के चर्चित होटल में देह व्यापार ऐसे ही तो चल नहीं रहा होगा? कौन है इस खेल का मास्टर माइंड़ ? क्या पुलिस इसकी पड़ताल में रुचि लेगी? या फिर यह रूटीन वर्क आउट की तरह है। जो कहा वह मीडिया वालों ने छ़ाप दिया। हो गयी नौकरी की खानापूर्ती ।
गोरखपुर से जफर खान की एक रिपोर्ट