नौतनवा के साथ सोनौली में भी होगा निकाय चुनाव,3 अक्टूबर तक सहेजी जायेगी मतदाता सूची
नौतनवा के साथ सोनौली में भी होगा निकाय चुनाव,3 अक्टूबर तक सहेजी जायेगी मतदाता सूची
आई एन न्यूज ब्यूरो टीम नौतनवा:तमाम कवायदों के बीच प्रशासन ने नौतनवा व सोनौली के निकाय चुनावी हलचल का बिगुल मंगलवार को फूंक दिया। दोनो चुनाव साथ ही होंगे। यह बात प्रशासन ने पुष्ट की है। जिससे क्रम में नौतनवा तहसील परिसर में एसडीएम व तहसीलदार ने नगरीय बीएलओ के साथ बैठ़क कर मतदाता सूची को अंतिम रुप देने के निर्देश दिये।
नौतनवा व सोनौली में डोर-टू-ड़ोर जाकर मतदाताओं की सूचीकरण के निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिये। नौतनवा में 31 व सोनौली मे 14 बूथलेवल अफसरों को मतदाता सूची का अंतिम रुप देने के निर्देश दिये गये। 3 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने व फर्जी नाम काटने के निर्देश दिये गये हैं। इसी अवधि में नामशुद्धिकरण की प्रक्रिया भी बीएलओ के रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी। बड़ी ख़बर यह है कि प्रशासन की इस ख़बर से सोनौली में भी नगर पंचायत चुनाव की मुहर लग गयी है। बस तारीख़ घोषणा बाकी है।