बस्ती:बदमाशों ने जिलापंचायत सदस्य को मारी गोली
बस्ती में बदमाशों ने जिलापंचायत सदस्य को मारी गोली
आई एन न्यूज ब्यूरो बस्ती: यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। योगी के गृह जिले से मात्र ७० किमी दूर बस्ती जिले में मंगलवार को बदमाशों ने एक दुस्साहस को अंजाम दे दिया। सरेबाजार जिला पंचायत सदस्य जटा शंकर सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी,और फरार होनें में सफल रहे। वारदात के वक्त जटाशंकर सिंह अपने कार्यालय मे बैठे थे। अचानक हुआ हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गये। गोली
कमर के नीचे लगी है। आस पास के लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है। घटना परशुरामपुर थाना एरिया के कस्बे के एक इंटर कालेज के पास की है। पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश व बदमाशों के का सुराग लगाने में जुट गयी है।