खोखला साबित हुआ किसानों की कर्ज माफी व फसल बीमा योजना —- कुंवर अखिलेश सिंह
खोखला साबित हुआ किसानों की कर्ज माफी व फसल बीमा योजना —- कुंवर अखिलेश सिंह
आईएनन्यूज, नौतनवा: महराजगंज के पूर्व संसद सदस्य कुंवर अखिलेश सिंह ने बुधवार को नौतनवा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार की किसान कर्ज माफी योजना व फसली बीमा योजना अमल में खोखला साबित हुई है।
केवल महराजगंज जिले की बात करें तो, सरकारी दावों के मुताबिक अभी तक केवल ५ हजार किसानों को कर्ज मुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि सरकारी एजेंसियों के मुताबिक जिले में करीब १८ हजार किसान कर्ज माफी के दायरे में हैं।
कुवंर अखिलेश सिंह ने समाजवादी पेंशन राशि की तुलना भाजपा के कर्ज माफी राशि से करते हुये कहा कि जिले में ८२ हजार से अधिक परिवारों को समाजवादी पेंशन का लाभ मिला। पेंशन में जितनी धन राशि जनता को मिली उसकी एक चौथाई राशि भी किसान कर्ज माफी के नाम पर भाजपा नहीं दे सकी है।
लोक सभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी मे वादा किया था कि किसानों की उपज का क्रय समर्थन मूल्य करीब ५०% बढ़ाया जायेगा। मगर तीन वर्ष बीत जाने बाद भी ऐसा कुछ़ नहीं हुआ।
किसान भाजपा के वादा रुपी छ़लावों को समझ चुका है।
हुदहुद व बीढ़ जैसी आपदाओं में किसानों की अरबों रुपये मूल्य की फसल बर्बाद हो गयी। कहां रह गयी भाजपा सरकार की फसल बीमा योजना? किसी भी किसान को वाजिब भरपाई आज तक नहीं मिल पायी है।