नेपाल–नारकोटिक्स विभाग के चर्चित हवलदार की मौत———
सीमावर्ती क्षेत्र के मादक पदार्थ के कारोबारियो नशेडी कैरियरो के ऑखं की किरकिरी बन गया था प्रभु दुर्घटना चर्चा का विषय————
सोनौली। महराजगंज
भारत – नेपाल के सोनौली सरहद से सटे एवं नेपाल रुपन्देही जिले मे मादक पदार्थ के कारोबारियो के बीच अपनी गहरी पैठ रखने वाले नारकोटिक्स सेल के हवलदार प्रभु कोहार की मौत तरह तरह के चर्चाओ का विषय बन गया है ।
स्मरण रहे कि सोनौली बार्डर से सटे नेपाल रुपन्देही जिले मे नेपाल पुलिस विभाग के नारकोटिक्स सेल में कार्यरत बहुचर्चित हवलदार प्रभु कोहार के नाम से नशीले पदार्थ के कारोबारियों में खलबली मच हुआ था। रुपन्देही जिले मे नाशेडियो और मादक पदार्थ से जुडे करीब आठ सौ लोगो को मादक पदाथौ के साथ कारोबारियो कैरियरो नशीला पदार्थ गिरफ़्तार कर भेज दिया था ।सैसे चर्चित हवलदार की मार्ग दुर्घटना में मौत की सुचना से नेपाल के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों में शोक की लहर ब्याप्त है । प्रभु की मौत कौ लेकर सीमावर्ती क्षेत्र तरह-तरह की चर्चाओं से गुज रहा है । लोगो का कहना चै कि मादक पदार्थ के काररोबासयो र्क आरव की किरकिरी बन गये थे प्रभु । उक्त दुर्घटना किसी राजिस के हिस्सा होने से इन्कार नही किया जा सकता है । उक्त मामले की गम्भीरता से जाच की अवश्यकता है ।