कुँवर व मणि खेमें के दावेदार ताकत आजमायेगें नौतनवा व सोनौली के निकाय चुनाव में…

कुँवर व मणि खेमें के दावेदार ताकत आजमायेगें नौतनवा व सोनौली के निकाय चुनाव में...

कुँवर व मणि खेमें के दावेदार ताकत आजमायेगें नौतनवा व सोनौली के निकाय चुनाव में...

कुँवर व मणि खेमें के दावेदार ताकत आजमायेगा नौतनवा व सोनौली का निकाय चुनाव में 

आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:पिछ़ले कई दशकों से नौतनवा व आसपास के सियासत की धुरी माने जाने वाले कुंवर व मणि खेमों को अपनी जोर आज़माईश का एक और मौका आ गया है। नवंबर माह में होने वाले निकाय चुनाव के लिये नौतनवा व सोनौली में दर्जनों दावेदार ताल तो ठोंक रहे हैं। मगर मानें या न मानें, सभी की निगाहें इन दोनों खेमों की तरफ जरुर है। होना भी वाजिब है।
क्योंकी एक वर्तमान विधायक का खेमा है, तो दूसरा पूर्व विधायक व पूर्व सांसद का खेमा है।
मगर राजनैतिक रोचकता सत्ताधारी भाजपा के दावेदारों ने बढ़ाई है।
सभी दावेदार चाहे वो नौतनवा नगर पालिका के हों, या फिर सोनौली नगर पंचायत के दावे उन्नीस बिल्कुल नहीं हैं।
नौतनवा के चुनाव की रोचकता का सबसे प्रमुख विषय वर्तमान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू खान के दल को लेकर हैं। गुड्डू खान मणि खेमे के प्रबल दावेदार हैं। लेकिन विधायक अमनमणि निर्दल हैं। ऐसे में टिकट किस दल का मिलेगा। यह स्पष्ट नहीं है।
दूसरी अहम बात यह है कि सपा का कुंवर खेमा अभी तक नौतनवा प्रत्याशी को लेकर पत्ते नहीं खोल पा रहा है। और न ही कोई अभी तक चर्चा में है।
पूर्व सैनिक मनोज राना नौतनवा निकाय चुनाव के दावेदारों में एक नया चेहरा है। मगर वह किसी पार्टी से लड़ेंगे, पता नहीं।
सोनौली नगरपंचायत चुनाव सौ फीसद हो ही जायेगा, यह क्लियर तो नहीं है। मगर यहां दावेदारों की घमासान चरम पर हैं।
सुधीर त्रिपाठी मणि खेमें दावेदार माने जा रहें हैं। तो कुंवर खेमें ने भी सपा प्रत्याशी के रुप में राजू उर्फ अश्वनी दूबे के नाम की चर्चा फैला दी है। वहीं भोला यादव नामक चेहरा भी सोनौली नगर पंचायत चुनाव में सपा का चेहरा होने का प्रबल दावा कर रहा है।
बसपा से दीपक त्रिपाठी व हबीब चुनावी मैदान में उतरने  चर्चा में हैं।
सबसे अहम और ध्यान वाली बात सत्ताधारी भाजपा के दावेदारों की है। सौनौली में महेन्द्र जायसवाल, संजीव जायसवाल अपने आपको भाजपा दावेदार कह रहे हैं।
नौतनवा में भाजपा के काफी दावेदार रह रह कर सामने आ रहे हैं।
फिलहाल निकाय चुनाव की सरगर्मी ने अब चाय व नुक्कड़ी बहस को गर्म कर दिया है। सत्तासीन भाजपा के ख़िलाफ कुंवर व मणि खेमा अपनी ताकत आजमाने को तैयार है। आगे-आगे देखिये होता है,,,

निकाय चुनाव की हर खबर पर होगी पैनी नजर आई एन न्यूज से गुड्डु जैसवाल,धर्मेन्द्र चौधरी,विजय चौरसिया की एक रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे