15 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर क्राइम ब्रांच और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामदगी की है। पकड़े गए हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
गुरुवार की शाम करीब पाच बजे मिल रहे मुखबीर की सूचना पर महराजगंज क्राइम ब्रांच के प्रभारी राजेश कुमार रूहेला तथा सोनौली प्रभारी कोतवाल बृजेश कुमार सिंह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी टोले पर औचक चेकिंग के दौरान बार्डर पर हिरोइन की एक खेप की डिलीवरी देने जा रहे जलील पुत्र कुद्दुश निवासी फरेन्दी तिवारी के कब्जे से 120 ग्राम हेरोइन बरामद किया ।
जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत में लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाली बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीमा से औचक चेकिंग के दौरान 120 ग्राम हेरोइन की बरामदगी की गई है। पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।