बीआरडी प्रकरण का 8 वा आरोपी भी गिरफतार
बीआरडी प्रकरण का 8 वा आरोपी भी गिरफतार ।
आई एन न्यूज गोरखपुर ङेस्क; बीआरडी प्रकरण मामले में 8 वा आरोपी आज कोर्ट में पेश हो गया,।
अभिषेक कुमार (सीओ कैंट) ने
गुरुवार को बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज प्रकरण में 8 वे आरोपी उदय प्रताप शर्मा को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है ।
आपको बतादे की, गोरखपुर जिले के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन मामले में अब तक 7 आरोपी पुलिस के शिकंजे में जकड़े जा चुके थे, और कोर्ट में सभी को पेश कर दिया गया था, इसी मामले में 8 वा आरोपी भी आज भी गिरफ्तार हो गया
इन आरोपियों में दो आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके थे, और आज 8 वें आरोपी लिपिक उदय प्रताप शर्मा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अरेस्ट कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, वही पुष्पा सेल्स कम्पनी मनीष भंडारी के नाम की 82 /83 की कार्यवाही हेतू पुलिस जुट गयी है ।
फिलहाल पुष्पा सेल्स का मालिक मनीष भंडारी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है |