पुलिस की सुस्ती पर चोरो की आहट
पुलिस की सुस्ती पर चोरो की आहट
बीती रात एक का सटर तोड़ चोरों ने किया आधा दर्जन दूकानों पर आजमाइस
कोतवाली से महज दस मीटर की दूरी पर टूटा सटर का ताला
आई एन न्यूज ठूठीबारी:
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बीती को चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अपनी आगाज का एहसास कराया जिसमें कोतवाली के निकट एक किराने की दूकान पर सटर तोड़ हजारों रूपये का चमपत लगाया वही कस्बे का करीब आधा दर्जन दूकानों के सटरो पर आजमाइस की पर सफलता नही मिल सकी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस की चुश्ती पर चोरो ने आघात करते हुए कोतवाली से महज दस मीटर की दूरी पर स्थित एक किराने की दूकान पर हाथ साफ करते हुए हजारों रूपये उड़ा लेगये वही दूसरी ओर कस्बे के करीब आधा दर्जन दूकानों के तालो पर अपना आजमाइस किया पर उन्हें सफलता नही मिली ।
बताते चले कि विगत के माह में एसएचओ विक्रम वीरेन्द्र सिंह के स्थानांतरण के बाद अब तक स्थानीय कोतवाली में किसी भी एसएचओ /प्रभारी निरीक्षक की नियमित तैनाती ना होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रमें चोरों का उत्साह बढ़ गया हैं ।