एक्सक्ल्युसिव:नौतनवा विधायक अमनमणि को योगी सरकार का झटका, शिलान्यास किया गया टेंडर निरस्त
नौतनवा विधायक अमनमणि को योगी सरकार का झटका, शिलान्यास किया गया टेंडर निरस्त
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का अपने को नजदीकी बताने और दिखाने वाले नौतनवा के विधायक खेमे को जोर का झटका लगा है । नौतनवा कस्बे के ठूठी चौराहे गांधी चौक से लेकर लोहसी तक चार करोड़ 83 लारव रूपये से सड़क की दोनो पटरी पर आरसीसी नाले निर्माण होना था । जिसकी लागत 2 करोड़ 40 लाख रुपए थी। बताया जा रहा है कि निर्माण के पहले ही धन बंदरबांट व कमीशन का गुणागणित शुरु हो गया। और हैरत की बात तो यह रही कि इस निर्माण के ई-टेंडरिंग के पहले ही 15 अगस्त 2017 को विधायक नौतनवा के नाम के उद्घाटन का शिलापट्ट भी लगा दिया गया ।
इस मामले की जानकारी जब भाजपा खेमें में पहुंची,तो खलबली मच गयी। भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए उक्त टेंडर को ही निरस्त करने के निर्देश दे दिये और इससे जुड़े जेई को निलंबित कर दिया ।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता गोरखपुर मंडल हनुमान तिवारी का कहना है कि टेंडर निरस्त कर दिया गया है और उस पर शासन के निर्देशानुसार जांच चल रही हैं। धांधली करने वालों अन्य लोगों पर जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।