आधी रात के बाद प्राइवेट व्यक्तियों ने कब्जाई नौतनवा एसओ की गाड़ी,मचा हंगामा
आधी रात के बाद प्राइवेट व्यक्तियों ने कब्जाई नौतनवा एसओ की गाड़ी, मचा हंगामा
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:सरहदी एरिया में ऐसी चूक, निश्चित ही सुरक्षा व पुलिसिंग पर एक बड़ा सवाल है। कि कैसे आधी रात के बाद एसओ की गाड़ी एक प्राइवेट व्यक्ति ने अपने हाथों में ले ली? जबकि गाड़ी में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं था।
एसओ साहब को इस मामले की भनक ही नहीं है।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब शुक्रवार की भोर में नौतनवा के बनैलिया मंदिर चौराहा पर कई ट्रक चालक एसओ की वाहन घेरे मिले। वसूली हो रही थी। मगर कुछ़ ट्रक चालक इस बात पर वसूली का विरोध करने लगे कि वाहन में कोई जिम्मेदार दारोगा नहीं है, और उस समय एसओ वाहन के ड्रायविंग सीट पर ऐसा युवक बैठा था। जो दिन भर राजमार्ग पर टहल कर वाहनों को कतार से आगे निकालने का मोलभाव करता है ।
कुछ़ ट्रक चालकों ने जब इस मामले का विरोध कर हंगामा शुरु किया। तो दो सिपाही वहां आ गये और ट्रक चालकों को मनाने लगे। मौका देख एसओ का वाहन चला रहा व्यक्ति भी वहां से भाग निकला। पूरी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।