नशे के संजाल में जकड़ रहा सीमावर्ती क्षेत्र —-

नशे के संजाल में जकड़ रहा सीमावर्ती क्षेत्र ----

नशे के संजाल में जकड़ रहा सीमावर्ती क्षेत्र ——–
मारपीट चोरी छीना झपटी की घटनाओं को पुलिस कर रही नजर अंदाज ———————
सोनौली कार्यालय/ महाराजगंज सीमावर्ती क्षेत्र नशे के संजाल में जकड़ता जा रहा है । भारतीय सीमा में नेपाली व कच्ची शराब से लेकर कई तरह के मादक पदार्थों का कारोबार फल फूल रहा है । जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में मारपीट लूटपाट और चोरी जैसे संगीन अपराध घटित हो रहे हैं । पुलिस प्रशासन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है ।
भारत – नेपाल के सोनौली बार्डर पर कई तरह के नशे का कारोबार फल फूल रहा है । स्थान बदलते ही नशे का रूप भी बदल जाता है । सरहद से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में नेपाल का सौफी और झूम घरपाला रात में आतंक मचा रहा है । किसान ग्रामीण अपने घरों में चैन की नींद सो नहीं पा रहा हैं । विरोध करने पर मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं । सुनौली के कैलाशनगर केवटलिया फरेन्दी तिवारी मे स्मैक जैसे मीठे जहर का कारोबार फल फूल रहा हैं । नौतनवा कस्बे में नशे की टेबलेट इंजेक्शन गांजा और नेपाली शराब प्रत्येक तो चौराहे के ठेला खोमचा वालों की दुकान पर बिकते और खरीदते देखा जा सकता है । इतना ही नहीं नौतनवा के कई वार्ड में खुलेआम शराब का अवैध कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले रहा है । शुक्रवार की रात नशे मे कुछ युवको ने नौतनवा कस्बे के जयप्रकाश नगर मुहल्ले के एक व्यक्ति के घर पर नशेड़ी युवकों ने जिस तरह तांडव मचाया और किशन कुमार नामक युवक को पीटकर उसका सर फोड़ लहूलुहान कर दिया और मुह्ल्ले के विरोध पर चाकू के दम पर भाग खड़ा हुए । नौतनवा कस्वी से लगातार मोटरसाइकिल और बाजार से साइकिल चोरी जैसी घटना को पुलिस नजरअंदाज करते आ रही है । जिसके कारण घटनाए बड रही है । अगर समय सहते जिम्मेदार अधिकारियो ने हस्ताक्षेप नही किया तो बडे वारदात होने से इंकार नही किया जा सकता है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे