ठूठीबारी:ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन
- ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन
– ठूठीबारी के नौतनवां तिराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर के बार जलने से उपभोक्ताओं का फूटा आक्रोश
निचलौल तहसील पर किया प्रदर्शन एसडीएम को सौपा ज्ञापन
आई एन न्यूज ठूठीबारी:शासन के तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद भारत नेपाल की सीमा पर बसा क़स्बा ठूठीबारी सहित करीब सैकड़ो गांवो में शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति नही मिल पा रही है। वही दूसरी तरफ आधे आबादी को जर्जर संसाधनों से आपूर्ति बार बार बाधित कर द8 जा रही है जबकि शासन का फरमान है कि जर्जर संशाधनों के कारण आपूर्ति बाधित नही होनी चाहिए। अवर अभियंता के तमाम भेजें गए इस्टीमेट को नजर अन्दाज कर अधिकारी अपनी मनमानी पर आमादा है जिसका नतीजा दिन शुक्रवार को निचलौल तहसील में देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार अपने तय शुदा कार्यक्रम में बदलाव करते हुए ठूठीबारी कस्बे के युवा बिजली उपभोक्ताओं ने क्षमता से कम ट्रांसफार्मर लगाए जाने व बार बार के जलने को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम निचलौल को ज्ञापन सौंप गंभीरता से कार्यवाही करने की मांग की है। मामला यह है कि ठूठीबारी नौतनवां तिराहे से करीब 625 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लिया है जबकि विभाग के द्वारा महज 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा आपूर्ति की कोशिश की जा रही है महज एक सप्ताह में दो बार उक्त ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण उपभोक्ता आक्रोशित हो दिन बृहस्पतिवार को चेतावनी देते हुए सम्बंधित विभाग को आगाह किया था कि उक्त के संदर्भ में वे विवश हो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे। उसी क्रम में दिन शुक्रवार की सुबह निचलौल तहसील में संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ लामबंद होते हुए धरना प्रदर्शन कर एसडीएम निचलौल को ज्ञापन सौंप क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाए जाने सहित अनेक बिन्दुयो पर ध्यान आकृष्ट कराया। जिसपर एसडीएम निचलौल ने आश्वासन दिया कि शासन के मंशा अनुरूप ही आपूर्ति मिलेगी। वही अवर अभियंता शम्भू प्रसाद ने बताया कि उपभोक्ताओं के राहत के लिए एक अन्य अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मंजूरी मिल गई है।
ठूठीबारी से अरुण वर्मा की रिपोर्ट