केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कार दुर्घटनाग्रस्त,सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कार दुर्घटनाग्रस्त, सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं
आई एन न्यूज ब्यूरो कानपुर : उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के गजनेर क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की कार को आज एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में उन्हे कोई चोट नहीं आई।पुलिस ने बताया कि साध्वी निरंजन ज्योति कानपुर से अपने मूसानगर आश्रम जा रहीं थीं। इस बीच गजनेर रोड पर अचानक उनकी कार को एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि हादसे में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गईं।
राहगीरों ने टक्कर मारकर भाग रहे हौंडा सिटी के कार चालक हो पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री को दूसरी कार से रवाना किया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।