सेल्स मैन को गोली मारकर लूटा एक लाख
सेल्स मैन को गोली मारकर लूटा एक लाख
आई एन न्यूज, जौनपुर।
जिले में बदमाशो का हौसला पूरी तरह से बुलंद है शुक्रवार को एक बार फिर बदमाशो ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर एक प्लाईउड व्यापारी के सेल्स मैन से एक लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। संजोग अच्छा था कि गोली उसके दाहिने हाथ पर ही लगी है। वर्ना यह भी यमलोक पहुंच गया होता। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को बरसठी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां पर डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के कुवारा हमीरापुर गांव का निवासी आनंद तिवारी रामा प्लाईउड सेंटर त्रिलोचनमहादेव का सेल्स मैन है। आज वह तगादा करने मोटर साईकिल द्वारा वापस त्रिलोचन बाजार आ रहा था रास्ते में बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास पहुंचा था कि काले रंग की पल्सर पर सवार तीन बदमाशो ने उसे रोककर रूपये से भरा बैग छिनने का प्रयास किया विरोध करने पर बदमाशो ने उस पर फायरिंग कर दिया बचाव में उसने अपना दाहिना हाथ लगा दिया। गोली उसके हाथ को चिरते हुए निकल गयी। उधर बदमाश बैग में रखा एक लाख रूपये लेकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गयी डाक्टरो ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।