नौतनवा:डायरिया से हुई आठ मौतों का जिम्मेदार कौन?दर्जनों लोग अब भी बीमारी के चपेट़ में
नौतनवा में डायरिया से हुई आठ मौतों का जिम्मेदार कौन?
– दर्जनों लोग अब भी बीमारी के चपेट़ में
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:आदर्श नगरपालिका नौतनवा के परसोंहिया मोहल्ले में डायरिया से मरने वालों की संख्या अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है । कुछ लोग इसे अब देवी का प्रकोप भी मानने लगे हैं। अब तक इस मुहल्ले में डायरिया से मरने वालों की संख्या छ थी। लेकिन बृहस्पतिवार को डायरिया से दो और मौत हसीबुन निशा के बाद निजामुद्दीन की आठवा मौत होने से मोहल्ले के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। कुछ लोगो ने मुहल्ला ही छोड़ दिया है।
नगरपालिका प्रशासन अगर पहले सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया होता तो इस प्रकोप से लोगों को बचाया जा सकता था ।
नगर पालिका का सफाई व्यवस्था राम भरोसे ही है कुछ कर्मचारी हाजिरी भरकर अपने घर आ जाते हैं बहुतों का तो सफाई नायक की मिलीभगत से औजी चलाया जा रहा है । नगर में मात्र सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है । पालिका प्रशासन द्वारा नगर के मलिन बस्तीयो की सफाई दवा छिड़काव फागिगं न कराए जाने से मच्छरों की संख्या में काफी वृद्धि हो हुई है । जिससे तरह तरह की बीमारी उत्पन्न हो रहे है। नगर में डायरिया से 8 मौत हो चुकी है ऐसे में स्वास्थ विभाग द्वारा पूरे नगर में दवा का वितरण एवं छिड़काव की आवश्यकता है। लेकिन संबंधित विभागो का ध्यान मात्र परसोहिया पर ध्यान केंद्रित है ।
सूत्रो की माने तो नौतनवा में खास कर मलीन बस्तियो में रहने वाले कई दर्जनो लोगों का इलाज अभी चल रहा है । जिनमे कुछ तो नेपाल के मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे हैं।
बताते चले कि नौतनवा नगर को सफाई व्यवस्था की विशेष आवश्यकता है मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोगो का अपने घरो के दरवाजे पर बैठना मुश्किल हो गया है।
नगरपालिका प्रशासन हो या स्वास्थ विभाग अभी भी अर्ध निन्द्रा में है । जब कि मलीन बस्तियों के सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। अम्वेडकर नगर तथा उसमान नगर दोनो वार्ड डायरिया के चपेट में आ गया है। समय रहते नगर पालिका और स्वास्थ विभाग नही चेता तो कई वार्ड और इस महामारी की चपेट में आ सकते है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा?