साहब!अब तो नेपाल में कोई आंदोलन नहीं फिर क्यों लगी है ट्रकों की कतार

साहब!अब तो नेपाल में कोई आंदोलन नहीं फिर क्यों लगी है ट्रकों की कतार
साहब!अब तो नेपाल में कोई आंदोलन नहीं फिर क्यों लगी है ट्रकों की कतार
,,साहब! अब तो नेपाल में कोई आंदोलन नहीं फिर क्यों लगी है ट्रकों की कतार
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:पहले तो एक बहाना था कि नेपाल में आंदोलन व बंदी से सौनौली सीमा पर वाहनों की कतार लगी। कई साहब लोग यही बयान देते थे। यातायात नियमों का डंडा चलाने वाली पुलिस भी इसी बहाने की राग अलापती रही। अब तो नेपाल में सब शांत है। कोई आंदोलन नहीं है? ट्रकों की कतार क्यों लगी है ,,साहब?
कुछ़ ऐसे ही सवालों को लेकर कतार में खड़े ट्रक चालक हैरान व परेशान हैं। लेकिन जवाब देगा कौन?
आसपास के लोग तो सरेबाज़ार यह चर्चा कर रहें हैं कि सब वसूली का खेल है। पुलिस व कस्टम कतार के खेल में अपनी अपनी जेब गरमा रही है। पांच दर्जन से अधिक दलालों को भी एक बना बनाया रोजगार मिल गया है। चर्चा तो यह भी आमआवाम हो गयी है कि ट्रकों की कतार सैकड़ों लोगों को एक अलग तरह का रोज़गार दे दिया है। शायद इसी लिये नेतागण भी इस मामले पर बोलने से कन्नी काट जाते हैं।
अब सवाल यह उठ़ रहा है कि सिर्फ चंद रुपये की कमाई के लिये राजमार्ग-२४ पर इस तरह की अराजकता कितनी सही है?
नेपाल का प्रमुख प्रवेशद्वार माने जाने वाले इस मार्ग पर ठ़साठसी के दुष्परिणाम हादसों व सुस्त यातायात के रुप में हैं। आये दिन हो रहे सड़क हादसे को क्यों साहब लोग नज़रअंदाज कर रहे हैं? यह निश्चित ही सीमावर्ती समाज के लिये सकारात्मक संदेश नहीं है। साथ ही सीमावर्ती बेरोजगारों के लिये एक अराजकता के मंच की तरह है। सौनौली से लेकर कोल्हुई तक लगी मालवाहक ट्रकों की कतार से राष्ट्रीय राजमार्ग- २४ खतरनाक तो हो गयी है। मगर कतारों के इस खेल को देशी -विदेशी पर्यटक भी बाखूबी देखते और व्यवस्था को कोसते अपने गंत्वय स्थानों की ओर जा रहे हैं। जान भी जोख़िम में,और छवि पर भी दाग!
,,,साहब! नेपाल में नहीं है कोई आंदोलन । फिर क्यों लगी है ट्रकों की कतार?
जाम में फंसे लोगों का है यह सवाल । कौन साहब देंगे जवाब?
नौतनवा से धर्मेंद्र चौधरी की एक विशेष रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे