भारत के न्यूज चैनल की स्टीकर लगी गाड़ी नेपाल में चुनाव प्रचार करती पकड़ी गयी
भारत के न्यूज चैनल की स्टीकर लगी गाड़ी नेपाल में चुनाव प्रचार करती पकड़ी गयी
आई एन न्यूज काठमाण्डू:‘न्यूज इण्डिया’ की स्टीकर लगी हुई एक स्कारपियो की नेपाल में काफी चर्चा हो रही है। नेपाली पुलिस ने शनिवार को इस गाड़ी को पकड़ लिया । पूछ ताछ व जाच इस बात की चल रही है कि न्यूज चैनल की स्टीकर लगी गाड़ी नेपाल का चुनावी प्रचार कैसे कर रही है ? दर असल, ‘न्यूज इण्डिया’ गाड़़ी की स्टीकर लगी हुई महिन्द्रा स्कारपियो RJ14 UD 0607 नम्बर की ये गाड़ी नेपाल में चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। नंबर से जाहिर है कि यह गाड़ी भारत के राजस्थान प्रांत की है।
चैनल भी राजस्थान की राजधानी जयपुर से संचालित किया जाता है।
बता दे कि नेपाल के बीरगंज क्षेत्र मे कुछ दिनों बाद निकाय चुनाव होने वाला है।
इसी इलेक्शन में न्यूज इंडिया वाली इस गाडी का इस्तेमाल बीरगंज शहर मे हो रहा था।
इस गाड़ी पर चुनाव चिन्ह सूरज छाप का पोस्टर झंडा लगाकर प्रचार किया जा रहा था ।
यानि नेपाल की प्रतिपक्षी पार्टी सीपीएन यूएमएल (नेकपा एमाले) का चुनाव चिन्ह वाला झण्डा लगा हुआ है। प्रहरी निरीक्षक बीरगंज ने बताया कि मीडिया की स्टीकर लगी हुई विदेशी गाड़ी का इस्तेमाल यदि चुनाव प्रचार में किया जाना गलत है शिकायत के आधार पर गाड़ी को पकड़ा गया है। जांच चल रही है।