सिसवा डोल मेला शांति पूर्वक सम्पन्न ——-

सिसवा डोल मेला शांति पूर्वक सम्पन्न -------

सिसवा डोल मेला शांति पूर्वक सम्पन्न ——-
सिसवा बाजार/महराजगंज।
सिसवा कस्बे में शाम 5 बजे भगवान श्रीकृष्ण का डोल आकर्षक झांकियों के बीच धूम-धाम से निकला। इस दौरान पुलिस चौकना रही और चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
शनिवार शाम 5 बजे हिन्दू युवा वाहिनी का एक डोल प्रसाशन के भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मीर शिकारी मुहल्ले में प्रवेश किया व महिला अस्पताल से निकल कर मुख्य सड़क होते हुये बस स्टैण्ड, गोपाल नगर पहुंचा और वहा से रेलवे स्टेशन रोड़, स्टेट बैंक चौराहा, रामजानकी मन्दिर, फलमंडी, प्रेम चित्र मन्दिर रोड सहित सभी डोल पूर्व निर्धारित मार्गो से घूमते हुए देर रात वापस निकलने वाले स्थान पर पहुच कर समापन होगा।
सुरक्षा व्यवस्था व ऐतिहात के तौर पर एसडीएम निचलौल ज्ञानेश्वर प्रसाद, सीओ सुरेन्द्र नाथ तिवारी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, एसआई कन्हैया पाण्डेय सहित जनपद के चार थानों की पुलिस व एक प्लाटून पीएसी के जवान चौकन्ना रहे। डोल मेला का नेतृत्व स्वंय हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिह पाण्डेय ने सभाल रखा था । इस मौके पर विश्व हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष ज्योतिष मणि त्रिपाठी, शेष विजय सिंह, संजय यादव,गणेश खरवार, शेषमणि, गंगा सागर, मनीष शर्मा, व्यपार मण्डल अध्यक्ष भगवती स्वर्णकार,सुनील शाही, नागेन्द्र जायसवाल, बैजनाथ जायसवाल, धर्मवीर सोनी, हासीम अंसारी, मेहरुद्दीन, शिबू बनारसी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे