जनता का हित सर्वोपरि : पंकज चौधरी
जनता का हित सर्वोपरि : पंकज चौधरी
जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो : समीर
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:स्थानीय कस्बे में स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आयोजित एक कार्यक्रम में महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है। क्षेत्रीय जनता, कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के बीच एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है, इसलिए गरीबों की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी बाधा बनने का काम करेगा तो पार्टी उससे सख्ती से पेश आएगी।
बैठक के दौरान मालवाहक वाहनों की कटिंग के मुद्दे पर उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी वाहनों की कटिंग करा कर जाम की समस्या उत्पन्न किया तो हरगिज नहीं बख्सा जाएगा। उन्होंने जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जरिए दूरभाष से डीएम से वार्ता करते हुए कई तरह के उपाय सुझाए। नौतनवा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनता के जनता के समस्याओं के प्रति सजग रहना होगा। तभी पार्टी का मिशन पूरा हो सकता है। उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कस तैयार हो जाने को कहा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से यह भी अपेक्षा किया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान हर हाल में उन्हें करना चाहिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार रवि, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव, सोनौली कोतवाल बृजेश सिंह, नौतनवा थानाध्यक्ष प्रहलाद पांडेय, कस्टम इंस्पेक्टर लवलेश कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह, राजेश यादव, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी, महेंद्र जायसवाल, प्रदीप सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, गणेश जायसवाल, मन्नू सिंह, वाचस्पति पाठक, बाबू नंदन शर्मा, अजय अग्रहरि, संजीव जायसवाल,संतोष यादव, अजय सिंह प्रदीप, प्रेम, राजू जायसवाल आदि उपस्थित रहे।