नौतनवां : धरनारत लोगों को हटवाने पहुंचे सीओ, अघोषित विधुत कटौती के विरोध में धरना चौथे दिन जारी
नही घुसने दिये विधुत विभाग के एसडीओ को कार्यालय मे
सोनौली । महराजगंज
सोमवार को नौतनवा का विद्युत कार्यालय खुलने नही दिया जायेगा जब तक नौतनवा कस्वे मे अघोशित विजली कटौती पर विराम नही लग जाता तब तक विधुत कार्यालय का घेराव व धरना जारी रहेगा ।
उक्त बाते रविवार को विजली कार्यालय को घेर का धरने पर बैठे नौतनवा विधानसभा के युवा काग्रेशी नेता अभिषेक जोशी ने कहा कि विधुत कार्यालय मे एसड़ीओ को तब तक नही खुलने दिया जायेगा जब तक रोस्टिग के नाम पर चल रहे आठ घंटे की कटौती पर विराम नही लग जाता। अभिषेक जोशी नौतनवा स्थित विद्युत कार्यालय पर सोमवार चौथे दिन भी डेरा डम्मर डाला कर अपने युवा समर्थको के साथ धरने पर डटे रहे । श्री जोशी ने कहा कि विजली विभाग द्वारा नौतनवा कस्वे मे रोस्टिग के नाम पर स्डूल से बिना वजह आठ घंटे की विजली कटौती अब ब्रदास्त नही किया जायेगा । विजली विभाग को यह कटौती किसी भी दशा मे रोकना होगा। जब तक कटाैती पर विराम नही लगेगा धरना जारी रहेगा ।
धरने पर आज मुख्य रुप से रामनुन मौर्या नीरज गुप्ता सुरेन्द्र अग्रहरी निखिल प्रजापति मनोज सुवाष प्रजापति राम मिलन मद्धेशिया उमेश मणि सोनू कुमार अमित कुमारआकाश वर्मा प्रदीप कुमार संतोष जायसवाल अखण्ड फ्रताप सिह सहित तमाम लोगो का जबरजस्त समर्थन मिल रहा है ।
सीओ नौतनवा अपने दल बल के साथ घरना स्थल पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगो को जबरिया हटाने का प्रयास किये जाने की खबर है ।
login www.satyamevindia.com