नौतनवां : धरनारत लोगों को हटवाने पहुंचे सीओ, अघोषित विधुत कटौती के विरोध में धरना चौथे दिन जारी

नही घुसने दिये विधुत विभाग के एसडीओ को  कार्यालय मे

सोनौली । महराजगंज

IMG-20160710-WA0001 logo== 2

सोमवार को नौतनवा का विद्युत कार्यालय खुलने नही दिया जायेगा जब तक नौतनवा कस्वे मे अघोशित विजली कटौती पर विराम नही लग जाता तब तक विधुत कार्यालय का घेराव व धरना जारी रहेगा ।

IMG-20160712-WA0002
उक्त बाते रविवार को विजली कार्यालय को घेर का धरने पर बैठे नौतनवा विधानसभा के युवा काग्रेशी नेता अभिषेक जोशी ने कहा कि विधुत कार्यालय मे एसड़ीओ को तब तक नही खुलने दिया जायेगा जब तक रोस्टिग के नाम पर चल रहे आठ घंटे की कटौती पर विराम नही लग जाता। अभिषेक जोशी नौतनवा स्थित विद्युत कार्यालय पर सोमवार चौथे दिन भी डेरा डम्मर डाला कर अपने युवा समर्थको के साथ धरने पर डटे रहे । श्री जोशी ने कहा कि विजली विभाग द्वारा नौतनवा कस्वे मे रोस्टिग के नाम पर स्डूल से बिना वजह आठ घंटे की विजली कटौती अब ब्रदास्त नही किया जायेगा । विजली विभाग को यह कटौती किसी भी दशा मे रोकना होगा। जब तक कटाैती पर विराम नही लगेगा धरना जारी रहेगा ।
धरने पर आज मुख्य रुप से रामनुन मौर्या नीरज गुप्ता सुरेन्द्र अग्रहरी निखिल प्रजापति मनोज सुवाष प्रजापति राम मिलन मद्धेशिया उमेश मणि सोनू कुमार अमित कुमारआकाश वर्मा प्रदीप कुमार संतोष जायसवाल अखण्ड फ्रताप सिह सहित तमाम लोगो का जबरजस्त  समर्थन मिल रहा है ।
सीओ नौतनवा अपने दल बल के साथ घरना स्थल पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगो को जबरिया हटाने का प्रयास किये जाने की खबर है ।

login www.satyamevindia.com

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे