प्रदेश सरकार के योजनओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक —- गुडडू खान
प्रदेश सरकार के योजनओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुच रहा — गुडडू खान
नई छलांग के बैनर तले हुआ गोष्टी प्रदेश सरकार के योजनाओ का हुआ प्रचार प्रसार ।सोनौली कार्यालय /महराजगंज समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सरकार ने उत्तर प्रदेश की नई छलांग कार्यक्रम के तहत अधिकारियों के माध्यम से अपनी जनहित के योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए तहसील स्तर गोष्टी करा रही है । और
योजनाओं के फायदे के बारे में जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया जा रहा है ।
रविवार की सुबह दस बजे नौतनवा तहसील के सभागार मे नई छलांग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर के पूर्व चेयरमैन गुडडू खान ने भारी संख्या मे उपस्थित नागरिको को संम्बोघित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार ने जीतनी जनहित की योजनाएं संचालित की है उतनी योजना किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ हुआ और इसका फायदा अंतिम व्यक्ति तक पहुच रहा है । आज कोई भी ब्यक्ति वीमार होता है तो काल करने के 15 मिनट के अंदर एम्बुलेंस उस व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी होती है । मुख्यमंत्री ने यु ही नहीं कहा है तरक्की के राह पर बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश ।
श्री खान ने उ0प्र0 सरकार की जनहितकारी योजनाओं गिनाते हुए कहा कि नौतनवा नगर मे समाजवादी पेंशन लैपटॉप कंन्या विद्या धन पाने वाले तमाम लाभार्थी यहा इस सभागार मे मौजूद है ।
इस मौके सपा के वरिष्ट नेता सुधीर त्रिपाठी तहसीलदार नौतनवा विजय कुमार क्षत्रपति अजय कुमार यादव (ग्राम विकाश अधिकारी नौतनवा) अरविन्द पटेल शाहनवाज खान पप्पू जायसवाल मनोज जायसवात राजेन्द्र जायसवाल राजकुमार यादव रामनारायण गौतम सहित तमाम लोगो ने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनायें के सम्बंध मे जानकारी दी ।
1-समाजवादी पेंशन योजना
2-शादी एवं बीमारी हेतु अनुदान
3-राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
4-102 व 108 एम्बुलेन्स सेवा।
5-महिलाओं पर अपराध रोकने हेतु 1090 टोल फ्री न0।
6-मजदूर बीमा योजना।
7-फसल बीमा योजना।
8-कामधेनु योजना।
9-कौशल विकाश योजना।
10-लोहिया आवाश।
11-ग्राम्य शौचालय।
१२-दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग)
13-अनुसूचित जाति / जनजाति के छात्रों को मेरिट उच्चीकृत किये जाने की केन्द्र पुरोनिधानित योजना
14-प्राविधिक शिक्षा सम्बन्धी सुविधायें
15-आई.ए.एस./ पी.सी.एस. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग योजना
16-आश्रम पद्धति से विद्यालय संचालन
17-अनुसूचित जाति के छात्र/ छात्राओं हेतु छात्रावास संचालन।
18-अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़े वर्ग का कल्याण कार्यक्रम।
19-समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना।
20-समाजवादी रोजगार योजना।
21- लैपटॉप योजना। कार्यक्रम का संचालन राजा ब्याड ने किया ।
३स मौके पर नगर और ग्रामीण क्षेत्न के भारी संख्या भे लोग उपस्थित रहे ।