बुजुर्ग दम्पति हत्याकांड़ में पुलिस ने चार को पूछ़ताछ के लिये हिरासत में लिया
बुजुर्ग दम्पति हत्याकांड़ में पुलिस ने चार को पूछ़ताछ के लिये हिरासत में लिया
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:नौतनवा कस्बा के सिद्धार्थनगर वार्ड 12 में शनिवार की देर रात हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके तीन बेटों समेत एक अन्य को पूछ़ताछ के लिये थाने लाया। पुलिस मामले को संपत्ति विवाद से भी जोड़ अपनी पड़ताल जारी किये हुये है।
७५ वर्षीय जयराम यादव उसकी ७० वर्षीय पत्नी सोहराती देवी नौतनवा थाना छेत्र के अराजी महुअवा गांव के निवासी हैं। वर्ष २००२ में उन्होंने नौतनवा मकान बनवाया था। उसके तीन पुत्र सुभाष, शत्रुघ्न व महेंद्र हैं। जो गांव पर ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि वह कभीकभार नौतनवा वाले घर आया जाया करते थे। बुजुर्ग दंपती का भी गांव पर आना जाना लगा रहता था। शनिवार की रात कौन उनके घर में आया,और दोनो की हत्या कर आसानी से भाग निकलने में सफल रहा। यह एक बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गयी है।
इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को थाने आवश्यक जानकारी लेने हेतु लाया गया था। मामले की जांच हो रही है ।