नौतनवा:डंडा नदी के पुल पर तमंचे के बल पर ताबड़तोड़ दूसरी लूट
डंडा नदी के पुल पर तमंचे के बल पर ताबड़तोड़ दूसरी लूट
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:शाम ढ़लते ही नौतनवा-खनुआ मार्ग पर लूटेरे सक्रिय हो जाते हैं। तमंचे से लैस बाइक सवार बदमाश मार्ग पर स्थित डंडा नदी पुल के पास वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर ताबड़तोड़ दो लूट की घटनाओं के बाद भी पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। जिससे आसपास के गांवों में दहशत है।
शनिवार की देर शाम हरदी डाली गांव निवासी प्रमोद चौधरी से लूट हुई । दो नकाबपोश बाइक सवारों नें तमंचा सटाकर उसकी पूरी तलाशी ली, और मोबाईल फोन तथा कुछ़ नगदी लूट रफूचक्कर हो गये।चार दिन पहले भी ठीक उसी स्थान यानि कि डंडा नदी पुल के पास हरदी डाली निवासी स्माईल से मोबाईल फोन व दोहजार नगदी की लूट हुई थी। मामले की तहरीर सोनौली पुलिस तक पहुंची थी। मगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया । नतीजा यह रहा कि बदमाशों ने दूसरे वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दहशत में हैं। उनका कहना है कि अगर वह लूट का विरोध करते, तो उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती।