नेपाल:धनुषा में एमाले और कांग्रेस कार्यकर्ताबीच पत्थरबाजी, ५ घायल
धनुषा में एमाले और कांग्रेस कार्यकर्ताबीच पत्थरबाजी, ५ घायल
आई एन न्यूज़ डेस्क काठमांडू:धनुषा जिला के नगराइन नगरपालिका में नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले के कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी हुई है । झडप में एमाले के ३ कार्यकर्ता घायल हुए है । प्राप्त समाचार के अनुसार एमाले और कांग्रेस कार्यकर्ता एक–दूसरे के ऊपर निगरानी कर रहे थे । वहां कल निर्वाचन होने जा रहा है । मौन अवधि में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय तह में सक्रिय हैं, एक–दूसरे ऊपर गिनरानी करते वक्त उन लोगों की बीच झडप हुआ है ।
घायल एमाले कार्यर्ताओं में से नगराइन नगरपालिका–८ के ईन्द्रदेव पासवान की अवस्था गम्भीर है । पुलिस के अनुसार उपचार के लिए पासवान को जनकपुर अञ्चल अस्पताल ले गया है । देवेन्द्र यादव, विनोद यादव, रामगुलाम यादव, पुकारी देवी यादव, राजन यादव भी घायल हुए हैं । कांग्रेस और एमाले दोनों ने आक्रमण के कारण एक दूसरे को बताया है । कांग्रेस को कहना है कि सौ से भी ज्यादा एमाले कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार परमेश्वर यादव के घर में आक्रमण किया है । इधर एमाले को कहना है कि कांग्रेस ने राज्य शक्ति को दुरुपयोग किया है और पुलिस के संरक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ता ने एमाले कार्यकर्ता के ऊपर आक्रमण किया है ।