ननिहाल आये बच्चो की डूब कर मौत ,गांव में छाया मातम 

ननिहाल आये बच्चो की डूब कर मौत ,गांव में छाया मातम 

ननिहाल आये बच्चो की डूब कर मौत ,गांव में छाया मातम 

ननिहाल आये बच्चो की डूब कर मौत ,गांव में छाया मातम 
आई एन न्यूज महराजगंज :बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसागर टोला कुंआडाडी के मटिहनवा ताल में नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से चार बच्चों की डूब कर मौत हो गयी है।
मरने वालो मेंअरमान पुत्र असलम 13 वर्ष,सबीना पुत्री असलम उम्र 10 वर्ष,रुबीना पुत्री रफीक उर्फ चीनक उम्र 14 वर्ष, निवासी ग्राम सभा नवसागर टोला कुंआडॉडी रुकसार पुत्री आबिद अली निवासी सीतारामपुर सरौली कोठी उसका थाना सिद्धार्थनगर की रहने वाली बतायी जा रही है।
पड़ोसियो ने बताया कि तीन चार दिन पहले ही बच्चे अपने ननिहाल आये है ।बच्चो को डूबते कुछ राहगीरों के देखने और शोर के बाद के बाद परिजन और पुलिस दोनो मौके पर पहुँचे। बच्चो को बचाने के लिए ग्रमीणों के साथ थानाध्यक्ष ने भी काफी प्रयास किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था।
थानाध्यक्ष ने अपने ही गाड़ी में लादकर बच्चो को CHC बृजमनगंज लेके पहुंचे।जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस समय गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि परिजनों के कथना अनुसार ही आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा ।

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे