नौतनवा:वृद्ध दम्पति की गला काटकर निर्मम हत्या,हत्या-डकैती का मुकदमा दर्ज
नौतनवा में वृद्ध दम्पति की गला काटकर निर्मम हत्या
पुलिस ने हत्या और डकैती का दर्ज किया मुकदमा
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा: नौतनवा कस्बा के सिद्धार्थनगर वार्ड 12में हुई बुजुर्ग दंपत्ति की गला काटकर निर्मम हत्या से नगर सहित सटे गाव में सनसनी फैल गया है ।
शनिवार की देर रात को मेन रोड पर स्थित मकान में जयराम यादव पुत्र अक्षयबर यादव उम्र70 वर्ष तथा उनकी पत्नी सोहराती देवी उम्र 65 वर्ष की उनके कमरे में गला काट कर वृद्ध दम्पति की हत्या कर दी गयी । हत्या की जानकारी रविवार की सुबह उस समय हुआ जब पड़ोस की एक महिला उनके दरवाजे पर स्थित फूल तोड़ने पहुंची और उनके चैनल गेट पर खड़ा होकर उन्हे बुलाने लगी अन्दर से किसी तरह की अवाज न आने के कारण वह जैसे ही अन्दर झांकी अन्दर का नजारा देख का दंग रह गयी चीख पुकार मचा कर सबको बताया । थोडे ही देर में घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गयी और वृद्ध दम्पति की हत्या की खबर से नौतनवा नगर मे सनसनी फैल गया ।
पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज किया।
मृतक के पुत्र सुभाष के तहरीर पर नौतनवा पुलिस ने डकैती और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
जिसमे लिखा गया है कि घर के अन्दर रखा हुआ कुछ नगदी पैसा और गहना जेवर गायब है।
घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी महराजगंज आशुतोष शुक्ला ने पत्रकारो को बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा ।
हालां कि पुलिस मामले को संपत्ति विवाद से भी जोड़ अपनी पड़ताल जारी किये हुये है।
७५ वर्षीय जयराम यादव नौतनवा थाना क्षेत्र के अराजी महुअवा गांव के निवासी हैं।
वर्ष २००२ में उन्होंने नौतनवा मकान बनवाया था। उनके तीन पुत्र सुभाष, शत्रुघ्न व महेंद्र हैं। जो गांव पर ही रहते हैं।
बताया जा रहा है कि वह कभी कभार नौतनवा वाले घर आया जाया करते थे। बुजुर्ग दम्पति का भी गांव पर आना जाना लगा रहता था। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गयी है।