नेपाल:रौतहट जिला के गमहरिया मतदान केन्द्र में गोली चली

नेपाल:रौतहट जिला के गमहरिया मतदान केन्द्र में गोली चली

नेपाल:रौतहट जिला के गमहरिया मतदान केन्द्र में गोली चली

नेपाल:रौतहट जिला के गमहरिया मतदान केन्द्र में गोली चली

आई एन न्यूज ब्यूरो काठमांडू:रौतहट जिला के मौलापुर नगरपालिका गमहरिया मतदान केन्द्र में पुलिस ने हवाई फायर किया है । राजनीतिक दल सम्बध प्रतिनिधियों के बीच विवाद होने के कारण पुलिस ने हवाई फायर किया है । पुलिस का कहना है कि वहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतदाताओं को वोट देने की तरीका के बारे में बता रहे थे । इसी विषय को लेकर दलों के प्रतिनिधि के बीच विवाद हुआ था ।

जब विवाद चरम अवस्था में पहुँच गया तो पुलिस ने सभी प्रतिनिधियों को मतदानस्थल से बाहर जाने के लिए कहा । लेकिन वे लोग उलटे ही पुलिस के ऊपर आक्रमण के लिए उतर आए, उसके बाद पुलिस ने हवाई फायर किया है । रौतहट के पुलिस प्रमुख यज्ञविनोद पोरखेल ने कहा है कि स्थिति नियन्त्रण में आने के बाद प्रतिनिधियों से विचार–विमर्श कर पुनः मतदान शुरु हो गया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे